Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ : मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या, आरोपी दोस्त फरार

हत्या

मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार रात बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। हसनगंज में मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

हसनगंज में दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में गोली चल गई। गोली लगने से आशुतोष नाम का युवक घायल हो गया। पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। आशुतोष हसनगंज इलाके में मेडिकल स्टोर चलाता था। उसे गोली मारने के बाद उसका दोस्त भाग निकला।

प्रियंका ने योगी को लिखा खत, कहा- प्रदेश का युवा हताश और परेशान है

एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि शाम तकरीबन 7.30 बजे आशुतोष का दोस्त राका उर्फ जय सिंह उसके पास मिलने आया था। दुकान पर दोनों बात कर रहे थे। आसपास के लोगों का कहना है कि अचानक से ही दोनों ऊंची आवाज में बात करने लगे और देखते ही देखते राका ने आशुतोष को गोली मार दी।

एडीसीपी उत्तरी के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का लग रहा है, लेकिन अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

उर्दू शिक्षकों की भर्ती में रोड़ा बन रही है योगी सरकार : प्रियंका गांधी

स्थानीय लोगों ने बताया कि फरार आरोपी राका आपराधिक छवि का है। अक्सर वह इलाके में लोगों से मारपीट करता है। कुछ दिन पहले भी आशुतोष से उसका किसी बात पर झगड़ा हो गया था।

Exit mobile version