उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर क्षेत्र में बुधवार शाम नगर के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी अभिषेक केसरवानी को सरेराह कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी।
पुलिस सूत्रों ने बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केसरवानी पर विकास नगर क्षेत्र में कार सवार तीन बदमाशों ने उस समय गोली बरसायी जब वे दुकान बंद कर पत्नी के साथ जा रहे थे।
सांसद आजम खान को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मंजूर हुई जमानत
इस अप्रत्याशित हमले में श्री केसरवानी गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्री केसरवानी के सीने में गोली लगी है हालांकि पुलिस ने बताया कि कारोबारी के हाथ से छूती हुयी गोली निकली है और उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस बदमाशों की पहचान के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। महानगर के आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कड़ी कर दी गयी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।