उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुबंई स्थित बांबे स्टाक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपये मूल्य के म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग का शुभारम्भ किया।
मुबंई के दो दिवसीय दौरे पर गये श्री योगी ने सुबह सवा नौ बजे एक्सचेंज के सभागार में म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग बेल बजाकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही लखनऊ नगर निगम उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे उत्तर भारत का ऐसा पहला निकाय बन गया है जिसने म्यूनिसिपल बांड जारी किया है।
.@BSEIndia, मुम्बई में लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड की लिस्टिंग सेरेमनी में सम्मिलित होते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी #YogiJiInMumbai https://t.co/8MzJAyVObk
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 2, 2020
प्रदेश की इस उपलब्धि से उत्साहित श्री योगी ने कहा “ यह उत्तर प्रदेश में नगरीय निकायों के लिए नए युग की शुरूआत है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज में म्युनिसिपल बॉण्ड के सूचीबद्ध हो जाने से जनता को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी।”
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल मौजूद थे।
In COVID times, Lucknow Municipal Corporation will progress towards achieving the ‘Aatmanirbhar’ goal with the listing of municipal bonds worth Rs 200 crores. The Corporation is committed to improving the lives of the citizens living in its jurisdiction: UP CM Yogi Adityanath https://t.co/YTikhsDfTM pic.twitter.com/Xn6pLkRWaw
— ANI (@ANI) December 2, 2020
श्री योगी ने कहा कि लखनऊ नगर निगम 200 करोड़ रुपये की बॉण्ड की लिस्टिंग के साथ ‘ आत्मनिर्भर’ लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
इस बॉण्ड के माध्यम से जुटाई गई धनराशि को लखनऊ में विभिन्न बुनियादी ढांचागत योजनाओं में निवेश किया जाएगा। लखनऊ नगर निगम के बॉण्ड पर निवेशकों को 8.5 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा और इसकी परिपक्वता अवधि 10 साल है।