Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ: इन्दिरानगर में हुई हत्या का खुलासा, चारों हत्यारोपी गिरफ्तार

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने इन्दिरानगर इलाके में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को इन्दिरानगर इलाके में 21 वर्षीय जहांगीर की चांदन गांव के पास शव बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि इन्दिरानगर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने घटना के 48 घंटे बाद चार का खुलासा करते हुए चारों हत्यारोपियों रफीकुल इस्लाम, मालिक भुयन,रवियाल सिकंदर और यार अली को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के पास से जहांगीर का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।

अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, हथियारों समेत एक गिरफ्तार

गिरफ्तार हत्यारोपी झुग्गी झोपड़ी निकट चांदन गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि जहांगीर नशे का आदी था और जुआ भी खेलता था। उन्होंने बताया कि 22 मार्च की रात जहांगीर इन लोगों के साथ जुआ खेल रहा था और पैसा हाने पर उसने मोबाइल के बदले पांच हजार रुपये उधार लिए थे और वे भी जुए में हार गया था।

उन्होंने बताया कि जहांगीर ने नशा करते समय इन लोगों से अपना मोबाइल फोन वापस मांगा था और इसी बात पर उनके बीच विवाद हो गया और इन लोगों ने मिलकर जहांगीर की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार आरोपी भी आसम के बरपेटा इलाके के रहने वाले हैं। उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version