लखनऊ । राजधानी लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने बुधवार को कार्यालय पहुंचकर नए पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाल लिया है। बता दें कि उन्होंने पूर्व पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडेय की मौजूदगी में सभी औपचारिकताएं पूरी की है।
हॉलीवुड फिल्म टॉम ऐंड जैरी का ट्रेलर रिलीज, ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भी आएँगी नजर
बता दें कि जहरीली शराब कांड में सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार देर रात लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को हटा दिया था। एटीएस के एडीजी डीके ठाकुर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
पुलिस मुठभेड़ में तीन सीरियल किलर गिरफ्तार, दो तमंचे बरामद
सुजीत पांडेय को सीतापुर स्थित एटीसी का एडीजी बनाया गया है। लंबे अरसे तक सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर रहने के बाद वापस लौटकर प्रतीक्षारत चल रहे 1997 बैच के आईपीएस जीके गोस्वामी को एटीएस का नया आईजी बनाया गया है। जबकि प्रतीक्षा में चल रहे 1995 बैच के आईपीएस राजकुमार को पुलिस मुख्यालय में एडीजी कार्मिक के पद पर तैनाती दी गई है। डी के ठाकुर लखनऊ के दूसरे पुलिस कमिश्नर हैं। पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में सुजीत पांडेय याद किए जाएंगे।