Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से दो लुटेरों समेत नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार

crook arrested

crook arrested

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने चिनहट इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो चैन स्नेचरों को गिरफ्तार करने के अलावा अन्य क्षेत्र से नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस प्रवक्ता ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल रात चिनहट चिनहट पुलिस ने सूचना के आधार पर हरदासी खेड़ा नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशाें को रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में बाराबंकी निवासी धीरेन्द्र कुमार उर्फ जयदीप नामक बदमाश घायल हो गया, जिसे उसके साथी कौशलेन्द्र के साथ गिरफ्तार कर लिया ।

यूपी पुलिस की नौकरी से युवाओं का मोहभंग, 33 ने दिया इस्तीफा

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट की चैन, 01 पिस्टल, एक तमंचा और कुछ कारतूसों के अलावा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई। घायल लुटेरे को अस्पताल भेज दिया गया है। इन बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्राें से पांच वांछित आरोपियों को जिसमें चार इन्दिरानगर इलाके से जबकि एक आलमबाग से गिरफ्तार किया गया। इसके साथ मोहनलालगंज पुलिस ने आज ग्राम आदर्श स्कूल के पास गौरा गांव से एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 लीटर देशी शराब बरामद की जबकि बाजारखाला पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से लोगो के साथ धोखाधडी कर छलपूर्वक पैसे कई गुना करने के नाम पर सट्टे व पैसा लगवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उसके कब्जे से मोबाइल, सट्टा पर्ची व 5297 रुपये बरामद किए। इनके अलावा आलमबाग इलाके एक आरोपी गिरफ्तार किया जबकि सरोजनीनगर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version