Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ : CAA-NRC में हिंसा फैलाने वाले फरार आरोपियों के घरों पर पुलिस ने चिपकाई नोटिस

CAA-NRC

पुलिस ने चिपकाई नोटिस

लखनऊ में सीएए-एनआरसी की आड़ में हिंसा फैलाने वाले आरोपियों के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने धारा 82 की कार्रवाई करते हुए डुगडुगी बजवा कर उनके घरों पर नोटिस चस्पा किया है। इस दौरान लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में से आरोपियों के खिलाफ 82 की कार्रवाई करते हुए उनके घर के बाहर डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा किया गया है।

इसके आगे पुलिस धारा 83 की कार्रवाई कर कुर्की की कार्रवाई करेगी। बता दें कि पुलिस ने पहली बार सीएए-एनआरसी के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ डुगडुगी बजाकर इस तरीके की कार्रवाई की है।

मप्र में 28 सीटों के लिए मतदान शुरू, तीन घंटों में लगभग 15 प्रतिशत मतदान

ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा के मुताबिक ठाकुरगंज थाने में दर्ज मामले में 27 ऐसे आरोपी थे जो एनआरसी की हिंसा में शामिल थे। इनमें 11 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है और एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया था। हालांकि 7 आरोपियों ने कोर्ट से गिरफ्तारी का स्टे ले लिया था जिसके बाद बचे हुए 8 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए धारा 82 की कार्रवाई की गई है जिसमें उनके घर के बाहर डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा किया गया है और अब आगे 83 की कार्रवाई की जाएगी जिसमें इन आरोपियों के संपत्ति की कुर्की कर दी जाएगी।

मॉर्निंग वॉक पर निकले BDC सदस्य पर बदमाशों ने गाड़ी चढ़ाने के बाद गोली मारकर की हत्या

बता दें कि लखनऊ में 19 दिसंबर को सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। इसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में हिंसा हुई थी। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने एफआईआर लिखकर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर भी चौराहों पर लगाए गए थे। थाना ठाकुरगंज में दर्ज एफआईआर के आठ आरोपी अभी भी फरार हैं जिनके खिलाफ पुलिस ने सोमवार को धारा 82 की कार्रवाई करते हुए डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा किया है।

Exit mobile version