लखनऊ के हजरतगंज इलाके में चल रहा द फॉरेस्ट कैफे में शनिवार को पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान वहां 25 से 30 लोग यहां हुक्का पीते हुए मिले।
इसके बाद एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा ने कैफे के मालिक समेत 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि द फॉरेस्ट कैफे में अवैध हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान शनिवार को पुलिस ने कैफे में छापा मारा तो वहां से पुलिस ने कैफे के मालिक समेत 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बाहुबली अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किलें, करेली स्थित करोड़ो की जमीन होगी कुर्क
यही नहीं, पुलिस को वहां से करीब 12 हुक्का और पाइप व अनय सामग्री बरामद हुई। एसीपी हजरतगंज के मुताबिक, केस दर्ज कर कैफे को सीज कर दिया गया है। तीनों मालिकों को गिरफ्तार कर बाकी को शनिवार रात नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, द फॉरेस्ट कैफे का संचालन हजरतगंज में तीन लोग मिलकर कर रहे थे। इनमें इंदिरानगर निवासी सूर्यप्रकाश शुक्ला, कैसरबाग निवासी सादिक और गोलागंज निवासी कासिफ शामिल थे। इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर बाकी लोगों को छोड़ दिया गया है।