उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष पर अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ घर में घुसकर महिला के साथ अश्लील हरकत करने और उसके पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। आरोप ये भी है कि उसने महिला और उसके पति को ब्लैकमेल किया और उनसे पैसे वसूले। महिला की शिकायत पर CJM कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं और TI और उसके साथी दो पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने को कहा है।
क्या है पूरा मामला?
मामला ये है कि एक महिला ने CJM कोर्ट में अर्जी लगाई है। इसमें उसने आरोप लगाया है कि 2 जुलाई 2020 की रात 8 बजे विकास नगर थाना क्षेत्र के TI धीरज शुक्ला तीन पुलिसकर्मियों के साथ उनके घर में घुस आए। घर में घुसकर उन्होंने उसके पति के साथ मारपीट की।
लखनऊ: चालान काटने पर युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, दरोगा की टोपी को किया लॉक
बिना वारंट के घर की तलाशी करने लगे। जब उन्हें ऐसा करने से मना किया गया तो उन्होंने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने पति-पत्नी को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी।
महिला का कहना है कि पुलिस पहले ही उसके बेटे को जेल भेज चुकी है. महिला का आरोप है कि TI ने पति को बचाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। 20 हजार रुपए जबरदस्ती भी लेकर चले गए। पैसे लेने के बाद बाद धीरज शुक्ला उन्हें ब्लैकमेल करते रहे। महिला का कहना है कि पैसे लेने के बाद भी धीरज शुक्ला उनके घर दोबारा आए और अश्लील हरकत की।
महाराष्ट्र : रत्नागिरी में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से चार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
महिला की अर्जी पर CJM कोर्ट ने कहा कि इन सभी मामलों की जांच की जानी बहुत जरूरी है। साथ ही कोर्ट ने TI धीरज शुक्ला समेत दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश भी दिया है। कोर्ट का कहना है कि केस दर्ज कर उसकी कॉपी 7 दिन के भीतर कोर्ट में पेश की जाए।