Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ : शिवपाल यादव ने हवन-आरती करके किया बेटी के अस्पताल का शुभारंभ

शिवपाल यादव

शिवपाल यादव ने किया अस्पताल का शुभारंभ

नवरात्रि के शुभ अवसर पर शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने राजधानी लखनऊ स्थित अपनी बेटी अनुभा यादव के अस्पताल का उद्घाटन किया। शिवपाल यादव ने पूजा अर्चना, हवन और आरती करके अस्पताल का शुभारंभ किया।

इस दौरान शिवपाल ने अपनी पत्नी संग, शिव पार्वती की मूर्ति पर जलाभिषेक भी किया। शिवपाल यादव की बेटी अनुभा यादव के अस्पताल का नाम ‘टेंडर पाम’ (Tender palm) है, जो ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना स्टेडियम के समीप बनाया गया है।

हाथरस : चार साल की मासूम के साथ नाबालिग लड़कों ने किया रेप, आरोपी हिरासत में

इकाना स्टेडियम के पास स्थित यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सौ बेडों की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में महिलाओं और शिशुओं के इलाज को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही इस अस्पताल में 20 आईसीयू बेड की भी व्यवस्था की गई है। ताकि गंभीर मरीजों को जरूरत पड़ने पर यहां शिफ्ट कराकर उनकी देखभाल की जा सके।

अस्पताल उद्घाटन के दौरान घर के सभी सदस्य मौजूद रहे। शिवपाल यादव ने समस्त परिवार समेत दैवीय मंत्रों के साथ हवन किया। इस मौके पर शिवपाल और उनके पूरे परिवार ने अस्पताल में घूम कर मुआयना भी किया।

कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, कई सेलेब्स ने की स्वस्थ होने की दुआएं

गौरतलब है कि शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) नाम से अपनी अलग पार्टी बनाई थी।

Exit mobile version