Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ : सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने गोली मारकर की आत्महत्या, जाना चाहता था कनाडा

suicide

suicide

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर लॉकडाउन की वजह से कनाडा नहीं जा सका और फ्रस्ट्रेशन में कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस, मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंच। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

इसके साथ ही मृत शख्स के परिवार वालों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मृतक राहुल सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और लखनऊ के जय नारायण रोड स्थित नीलमडी लॉज की पहली मंजिल पर रहता था। राहुल मूल रूप से बलिया का रहने वाला था और लखनऊ में एक निजी कंपनी में काम करता था। शुक्रवार देर शाम प्वाइंट 12 बोर तमंचे से कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बिहार चुनाव : तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी, अबतक 7.69% वोट पड़े

डीसीपी सोमेन वर्मा के मुताबिक, मृतक राहुल बलिया का रहने वाला था और सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह इस साल कनाडा जाना चाहता था लेकिन कोरोना और लॉकडाउन की वजह से उसका वीजा कैंसिल हो गया। मृतक फिलहाल लखनऊ में रहकर एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। इस दौरान वह काफी डिप्रेशन में आ गया था।

पुलिस को उसके कमरे से एनर्जी ड्रिंक और कुछ दवाइयां मिली हैं। मृतक ने दरवाजा बंद कर अवैध असलहे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस ने घर वालो को सूचना दे दी है, साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version