Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊः किसानों के समर्थन में लगी समाजवादी पार्टी की चौपाल

समाजवादी पार्टी की लगी चैपाल SP will put up chaupal

समाजवादी पार्टी की लगी चैपाल

लखनऊ। हरियाणा और पंजाब में केन्द्र सरकार के काले कृषि कानूनों को लेकर किसानों की सबसे ज्यादा नाराजगी भले ही देखने को मिल रही हो,लेकिन यूपी के किसानों में भी गुस्सा कम नहीं है। मौके की नजाकत भांपते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के लिए किसानों के मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक मोर्चा खोले हुए हैं। कृषि कानून के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यूपी के सभी गांव में चौपाल लगाकर किसानों के साथ बातचीत की है।

नेपाली संसद भंग कर फंसे पीएम ओली, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में कृषि कानून के खिलाफ आज मध्य विधान सभा के ग्वारी गाँव में चौपाल लगाकर काले कृषि कानून के खिलाफ किसान भाईयों को आगाह किया गया। पूर्व मंत्री रविदास मल्होत्रा ने इस कानून के खिलाफ एकजुट होकर आने का आह्वान किया है। चौपाल में प्रदेश महासचिव छात्रसभा सर्वेश यादव, रोहित यादव, संजय यादव, संजीव भट्ट, नगर उपाध्यक्ष गौरव यादव, कमल किशोर यादव, राज कुमार मौर्य, सतीश यादव व भागीरथ सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version