यूपी के मऊ सदर से विधायक व कई मामलों में जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल लाने के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स अब बाहुबली विधायक के सम्बन्धियों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। इसी क्रम में लखनऊ एसटीएफ की टीम ने स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर के निवासी एक व्यक्ति के यहां रविवार को छापेमारी की व करीबियों व परिजनों से पूछताछ करने के बाद टीम वापस लौट गई।
स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर के मलिकपुरा निवासी व माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी जियाउल्लाह के घर रविवार की दोपहर करीब 12 बजे लखनऊ से आई स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने छापा मारा व परिजनों से मुख्तार अंसारी से कनेक्शन के बार में पूछताछ की।
दंतेवाड़ा: जंगमपाल में एक लाख का इनामी नक्सली वट्टी हूंगा ढेर, मुठभेड़ जारी
उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद पंजाब की रोपण जेल से मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल लाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ ने मुख्तार अंसारी के करीबियों पर सिकंजा कसना शुरु कर दिया है इसी क्रम में जनपद में लखनऊ से पहुंची एसटीएफ की टीम ने स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर के मलिकपुरा निवासी के घर छापा मारा व कई घंटे तक पूछताछ की हालांकि टीम ने किसी को हिरासत में नहीं लिया व पूछताछ के बाद वापस लौट गई।
पूर्व में मुख्तार के करीबी रहे जियाउल्लाह के कारोबर व अन्य हर प्रकार की गतिविधियों को खंगालने के लिये एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की व गहनता से पूछताछ की।