Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ: चालान काटने पर युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, दरोगा की टोपी को किया लॉक

traffic singnal

Highvoltage drama of a woman on challan cutting

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस चेकिंग के दौरान चालान काटे जाने पर एक यवुती भड़क गई। उसने बीच सड़क पर ही पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी।

यही नहीं इस दौरान चालान काटने वाले दारोगा की टोपी और एटीएम कार्ड उसने अपनी गाड़ी की डिक्की में बंद कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। काफी देर तक बवाल के बाद राहगीरों ने जब महिला को समझाया तो वह शांत हुई और दरोगा की टोपी व एटीएम लौटाया।

समतामूलक और 1090 के बीच गोमती नदी ब्रिज का ये मामला है। यहां एक महिला जब ब्रिज पर पहुंची तो पुलिसकर्मी ने उसकी स्कूटी की तस्वीर खींच ली। तस्वीर खींचे जाने के बाद महिला ने कहा कि उसके तो कागजात पूरे हैं, तस्वीर क्यों खींची जा रही है?

देश में फिर तेजी से फैल रहा कोरोना, 24 घंटे में 17 हजार से अधिक सक्रिय मामले

इस पर पुलिसकर्मी ने बताया कि कागजात की बात नहीं है। उन्होंने 1090 चौराहे पर सिग्नल जंप किया है। इतना कहना था कि महिला आगबबूला हो गई। इसके बाद वह पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गई।

काफी गरमागरमी के दौरान महिला ने पुलिस से जमकर अभद्रता की और इस दौरान दरोगा की टोपी और एटीएम उठाकर स्कूटी की डिग्गी में लॉक कर दिया।

एक और लॉकडाउन से बचना है, तो कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करें : उद्धव

इसके बाद काफी देर तक बीच सड़क ये बवाल होता रहा। महिला साथ ही रोती भी दिखी। इस दौरान राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। काफी देर बाद राहगीरों ने महिला को समझाया और शांत किया। शांत होने के बाद राहगीरों के कहने पर महिला ने टोपी और एटीएम दरोगा को वापस कर दिया।

Exit mobile version