उत्तर प्रदेश में लखनऊ की आलमबाग पुलिस ने रविवार को बड़ा बरहा इलाके से आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार उनके पास से तीन लाख से अधिक की नकदी और सात मोबाइल फोन आदि बरामद किए गये।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आलमबाग पुलिस ने सूचना पर बड़ा बरहा इलाके में एक मकान पर छापा मारकर सट्टा खिलवाने वाले तीन आरोपियों राकेश ठाकुर,राजेश ठाकुर और राजीव ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
मिशन शक्ति : अश्लील कॉल कर 23 महिलाओं एवं लड़कियों को प्रताड़ित करने वाला गिरफ्तार
उनके कब्जे से तीन लाख तीन हजार 700 रुपये की नकदी । सात मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि राकेश और राजेश मूल रुप से जयपुर के विधानगर के रहने वाले हैं ।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि इसके पहले भी लखनऊ पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है।