Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ: हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन श्रमिकों की मौत

High Tension Line

High Tension Line

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के काकोरी क्षेत्र के बुधवार रात हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसे तीन श्रमिकों की गुरूवार तड़के मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तेज किशन खेड़ा गांव में एक बारात में रोड लाइट सिर पर उठाकर चल रहे जगदीश (50),राजू (45) और कमल (32) हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आने से झुलस गये थे। तीनों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान तीनो की मृत्यु हो गयी।

उन्होने बताया कि तेज किशन खेड़ा गांव निवासी बेचालाल लोधी की बेटी की शादी थी। बारात सरोजनीनगर क्षेत्र से आयी थी। तीनों श्रमिक बारात में रोड लाइट सिर पर उठाकर चल रहे थे कि लाइट का ऊपरी भाग हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया और तेज धमाके के साथ।

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा बरामद

रोड लाइट में करंट उतर आया। हादसे से बारात में भगदड़ मच गयी और कई बाराती एक दूसरे के ऊपर गिरकर चुटहिल हो गये।

बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई गयी। तीनो घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत देखकर चिकित्सक ने उन्हे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था।

Exit mobile version