Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ : हाइकोर्ट के पुराने परिसर के आसपास सुरक्षा के मद्देनजर यातायात डायवर्ट

babri masjid demolisation case

बाबरी विध्वंस केस

अयोध्या में बाबरी ढ़ांचा गिराये जाने के मामले में लखनऊ की सीबीआई अदालत द्वारा बुधवार को फैसला सुनाये जाने के मद्देनजर उच्च न्यायालय के पुराने परिसर के आसपास सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते यातायात डायवर्ट कर यहां वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई न्यायालय द्वारा निर्णय सुनाये जाने को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। इस दौरान प्रमुख आरोपी बनाये गये उच्च सुरक्षा प्राप्त महानुभावों का न्यायालय में पेश होने की संभावना है।

वर्ग-विशेष के जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला : राहुल

उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते न्यूज चैनलों की ओ बी वैन स्वास्थ्य भवन चौराहा से दाहिने गेट नं0-4 व गेट नं0-5 के मध्य सड़क फुटपाथ पर पार्क किये जाने के लिए जगह दी गयी थी,जिसमें सुरक्षा कारणों के चलते बदलाव करते हुए अब गेट नं0-7 व गेट नं0-8 के बीच सड़क फुटपाथ पर पार्क किये, जाने के लिए जगह दी गयी है।

Exit mobile version