Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ विश्वविद्यालय ने लॉ की परीक्षा के लिए बनाए 12 केंद्र

लखनऊ| लखनऊ विश्वविद्यालय ने विधि संकाय के एलएलबी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए 12 केंद्र बनाए हैं। उनकी सूची गुरुवार को जारी की गई। इस बार की परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। विवि प्रशासन ने परीक्षा की वेबकास्टिंग  का फैसला लिया है। लविवि ने पिछले वर्ष लॉ पेपर लीक कांड से सबक लेते हुए इस वर्ष यह फैसला लिया है। परीक्षाओं की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। वाइस भी रिकॉर्ड की जाएगी।

PRSU में शैक्षणिक सत्र 2020-21 से छात्र-छात्राओं को पीएचडी के लिए मिली हरी झंडी

लविवि, शिया पीजी, केकेसी कॉलेज, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर लॉ कॉलेज, डीएवी कॉलेज, लखनऊ लॉ कॉलेज, मुमताज पीजी कॉलेज, नर्वदेश्वर लॉ कॉलेज, मॉ वैष्णों देवी लॉ कॉलेज, यूनिटी डिग्री कॉलेज, हीरा लाल यादव लॉ कॉलेज, गीता लॉ कॉलेज।

चौ. चरण सिंह विवि ने बीकॉम प्रथम वर्ष के 18 हजार छात्रों को किया प्रमोट

लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को एक और मौका दिया है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक अपने दस्तावेज विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं, वह  छह सितंबर तक अपने स्वप्रमाणित दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एलयू प्रशासन ने मेरिट से प्रवेश देने का फैसला लिया था।

Exit mobile version