लखनऊ| कोरोना संक्रमण में डिग्री हासिल करने वाले छात्रों की सबसे बड़ी परेशानी एक अच्छी नौकरी हासिल करना है। एक तरफ युवा नौकरी के लिए कम्पनियों के चक्कर काट रहे हैं, वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय कोरोना संक्रमण काल में भी छात्रों को नौकरी के बेहतरीन अवसर उपलब्ध करा रहा है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस में आयोजित हुए प्लेसमेंट में करीब आधा दर्जन छात्रों को दस लाख तक के पैकेज पर नौकरी हासिल हुई है।
यूपी बोर्ड में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला भी पढ़ेंगे बच्चे
लविवि प्रशासन के अनुसार आईएमएस की एमबीए फाइनेंस एंड कंट्रोल के मो. समीउल्लाह व सौम्या पांडेय को इंटरव्यू व परीक्षा के बाद एक निजी कम्पनी में दस लाख रु. सालाना की नौकरी मिली है। वहीं, एमबीए मार्केटिंग के शकील अहमद व आशुतोष सिंह को बंगलुरु की एक कम्पनी में दस लाख के पैकेज पर नौकरी मिली है। कुछ छात्रों को बरेली व लखनऊ में भी अच्छे पैकेज पर नौकरी मिली है।