Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ विश्वविद्यालय नए सत्र से गर्भ संस्कार सहित 31 नए कोर्स किए जाएंगे शुरू

लखनऊ| लखनऊ विश्वविद्यालय नए सत्र से गर्भ संस्कार, न्यूट्रिशियन और टूरिज्म समेत 31 नए डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह कोर्स 6 से 12 महीने के होंगे। विद्या परिषद ने इन सभी कोर्सों को शुरू करने की अनुमति दे दी है। इन कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इसकी घोषणा जल्दी की जाएगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि वह कोर्स जिनमें 30 या उससे अधिक सीटें हैं, उनकी फीस 18 हजार रूपए प्रति सेमेस्टर निर्धारित की गई है। वहीं सुपर स्पेशलाइज्ड कोर्स की फीस 37,000 प्रति सेमेस्टर तय की गई है। इन कोर्सों में आवेदन कब से शुरू होंगे,   इसकी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

शिक्षा मंत्रालय ने दिया ‘स्टे इन इंडिया, स्टडी इन इंडिया’ का नारा

6 माह वाले

1 साल वाले

टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव पदों पर निकली बंपर भर्ती

एमबीए में भी नया कोर्स

लविवि के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस ने छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एमबीए में इंटरप्रेन्योरशिप एंड फैमिली बिजनेस नाम से नया कोर्स शुरू किया है। दो वर्षीय कोर्स की फीस 80 हजार प्रति सेमेस्टर है। इसी सत्र से इस कोर्स में दाखिले की तैयारी है। इस कोर्स के जरिए परिवारिक उद्योग को स्थापित और आगे बढ़ाने के साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

Exit mobile version