Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ विश्वविद्यालय परास्नातक के 10 डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में लेगा प्रवेश

लखनऊ| लखनऊ विश्वविद्यालय परास्नातक के दस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेगा। इनकी सूची बुधवार को जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। इस सूची में छह सेल्फ फाइनेंस और चार रेगुलर डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं।

प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने इन दस पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में आवेदन किया है, उन्हें अपनी मार्कशीट और श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) को ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल, अनलॉक पोर्टल पर अपलोड करना होगा। फॉर्म भरने के समय  अभ्यर्थियों को उनके पास भेजे गए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। सभी प्रपत्र 19 अक्तूबर  तक अपलोड करने होंगे।

छात्रों को विकल्प भरने का मौका : लविवि ने बीए और बीएससी में पांचवे और छठे सेमेस्टर छात्रों के लिए पोर्टल पर वैकल्पिक विषय चुनने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्हें यूडीआरसी पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

AKTU : यूपीएसईई एमसीए में कानपुर के हर्षित ओमर ने किया प्रदेश टॉप

इन दस कोर्स में होंगे दाखिले

Exit mobile version