लखनऊ| लखनऊ विश्वविद्यालय परास्नातक के दस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेगा। इनकी सूची बुधवार को जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। इस सूची में छह सेल्फ फाइनेंस और चार रेगुलर डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं।
प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने इन दस पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में आवेदन किया है, उन्हें अपनी मार्कशीट और श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) को ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल, अनलॉक पोर्टल पर अपलोड करना होगा। फॉर्म भरने के समय अभ्यर्थियों को उनके पास भेजे गए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। सभी प्रपत्र 19 अक्तूबर तक अपलोड करने होंगे।
छात्रों को विकल्प भरने का मौका : लविवि ने बीए और बीएससी में पांचवे और छठे सेमेस्टर छात्रों के लिए पोर्टल पर वैकल्पिक विषय चुनने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्हें यूडीआरसी पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
AKTU : यूपीएसईई एमसीए में कानपुर के हर्षित ओमर ने किया प्रदेश टॉप
इन दस कोर्स में होंगे दाखिले
- पीजी डिप्लोमा (साइबर लॉ)
- पीजी डिप्लोमा (आपदा राहत और पुनर्वास)
- पीजी डिप्लोमा (गर्भ संस्कार)
- पीजी डिप्लोमा (प्राकृतिक चिकित्सा)
- पीजी डिप्लोमा (सामाजिक कर्तव्य और मानवाधिकार)
- पीजी डिप्लोमा (योग) ’ एडवांस डिप्लोमा (फ्रेंच)
- सर्टिफिकेट (प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच)
- डिप्लोमा (प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच) और पीजी डिप्लोमा (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) शामिल है। सीट के सापेक्ष 60 प्रतिशत आवेदन न होने के कारण करीब 18 डिप्लोमा पाठ्यक्रम बंद होने जा रहे हैं।