Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ: योगी सरकार ने बैंकों की सुरक्षा पर उठाया बड़ा कदम, इनको मिली जिम्मेदारी

बैंकों की सुरक्षा पर उठाया बड़ा कदम Big step taken on banks security

बैंकों की सुरक्षा पर उठाया बड़ा कदम

नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ में बैंकों को लूटपाट से बचाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। लखनऊ में बैंकों की सुरक्षा के लिए यूपी एसएसएफ और यूपी डायल 112 को लगाया जाएगा। ताकि बैंकों की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।

इसके लिए सभी बैंकों से उनके एटीएम की लोकेशन और करेंसी चेस्ट की डिटेल गृह विभाग ने मांगी है, जिससे डायल 112 के डाटा को जोड़ा जा सके। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी के बैंकों को और सुरक्षित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नवगठित टीम बनाई गई और एसएसएफ को लगाया जाएगा।

सुपरस्टार रजनीकांत नहीं करेंगे राजनीति में एंट्री, पार्टी नहीं बनाने का किया ऐलान

इसके साथ ही हमने बैंकों से सभी उनके एटीएम और करेंसी चेस्ट ले जाने वाली लोकेशन मांगी है। उन्होंने आगे कहा कि एटीएम की लोकेशन मिलने के बाद हम हमारी इमरजेंसी सेवा डायल 112 के डाटा के साथ जोड़ सकें।

आंकलन वर्ष 2020-21 के लिए 13 लाख से अधिक लोगों ने आयकर रिटर्न भरा

मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आगे बताया कि इसके साथ ही बैंकों में फायर ऑडिट की लगातार कराया जाएगा। एक सुरक्षा ऑडिट भी कराया जाएगा जो थाना इंचार्ज और बैंक के मैनेजर मिलकर करेंगे। जिसकी वजह से बैंकों की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।

Exit mobile version