Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Bed में लखनऊ के आशु राणा ने किया टॉप, झांसी की बेटी रही अव्वल

BEd Entrance Topper

BEd Entrance Topper

उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में दाखिले के लिए हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। लखनऊ के आशु राणा ने परीक्षा टॉप की है।

दूसरे नंबर पर कुशीनगर के एजाज अहमद और तीसरे पर गोरखपुर के अजय गौर हैं। लड़कियों में झांसी की भावना मिश्रा अव्वल रही हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर उन्नाव की प्रज्ञा गुप्ता और तीसरे पर गाजियाबाद की कृतिका गुप्ता शामिल हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट लखनऊ यूनिवर्सिटी की आफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर देख सकते हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने शुक्रवार को बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए 591305 ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसके सापेक्ष 533457 अभ्यर्थी शामिल हुए। बीएड प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को कराई गई थी। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि पिछले साल बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 27 दिन के अंदर जारी हुआ था। इस बार एक नया रिकॉर्ड बना है।

शिक्षकों और पूरी टीम की मेहनत के चलते इस बार केवल 20 दिनों के अंदर ही रिजल्ट जारी कर दिया गया। प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेयी ने बताया कि इस बार सही आंसर, गलत आंसर और माइनस मार्किंग को ध्यान में रखते हुए स्कोर कार्ड जारी किया गया है। सितंबर के पहले हफ्ते से आनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

सत्र 2021-22 में दाखिला लेने वाले छात्रों को प्रथम वर्ष में 45 हजार रुपए और दूसरे वर्ष में 25 हजार रुपए का शुल्क देना होगा। पहले दोनों वर्ष का शुल्क करीब 80 हजार रुपये होता था। बीएड के 4 वर्षीय प्रोग्राम में छात्रों को अब हर साल 30 हजार रुपए शुल्क जमा करना होगा। प्रदेशभर के इ.ए कॉलेजों में करीब 2 लाख 40 हजार के आसपास सीटें उपलब्ध हैं जबकि परीक्षा में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

Exit mobile version