लखनऊ के एक इन्वेंटर लेडी को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में NASDAQ यानी नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिक्योरिटी डीलर्स ऑटोमेटिक क्वोटेशन, स्टॉक एक्सचेंज की दीवार पर जगह दी गई है।
जिन्होंने ई वेस्ट एक्सचेंज के क्षेत्र में बड़ा काम किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल उद्योग क्षेत्र के लिए बाजार पर आधारित तंत्र और परिपत्र अर्थव्यवस्था मॉडल के टाइटल से NASDAQ की दीवार पर जगह दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका जाने से ठीक 1 दिन पहले इस फोटो को NASDAQ की दीवार पर जगह दी गई है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ की शालिनी शर्मा जो संशोधन ई वेस्ट एक्सचेंज कंपनी की फाउंडर हैं। जिन्होंने ई-कचरा के क्षेत्र में काफी काम किया है।
न्यूयॉर्क की NASDAQ दीवार पर 22 सितंबर को 4.30 बजे ET पर जगह दी गयी है। शालिनी शर्मा ने 1997 और 2000 के बीच लखनऊ यूनिवर्सिटी से एनवायरमेंटल साइंस में मास्टर डिग्री की है।
CBI ने आनंद गिरि को बनाया नामजद आरोपी, महंत के सुसाइड नोट की जांच करेगी टीम
इसके बाद इन्होंने 2001 से 2007 तक पीएचडी फिलॉसफी और एनवायरनमेंट में लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी की। बाद में उन्होंने एयर पॉल्यूशन पर भी काफी काम किया है और मौजूदा समय में हैदराबाद में रह, अपनी कंपनी संशोधन को चला रही हैं।