Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोहर्रम के मद्देनजर बदला रहेगा शहर का यातायात, घर से निकलने से पहले चेक करें ले रूट

Traffic Diversion

Traffic Diversion

लखनऊ। मोहर्रम को देखते हुए राजधानी के यातायात मार्ग (Traffic Diversion) में परिर्वतन किया गया है। जिस जगह से जुलूस निकलेगा वहां पर भारी वाहनों पर पाबंदी रहेगी। जुलूस कार्यक्रम के दौरान मार्ग पर यदि वाहन फंसते है तो इसके लिए शहरवासी कंट्रोल रूम को सूचित कर सकते हैं।

यातायात पुलिस (Traffic Police) ने कंट्रोल रूम का नम्बर 9454405155, 6389304141, 6389304242 जारी किया है, यदि एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस व स्कूली वाहन फंसते हैं तो इस नम्बर पर सूचना दी जा सकती है। मोहर्रम के मद्देनजर शनिवार की शाम चार बजे से अगले दिन यानि की रविवार तक रूट डायर्वट किया गया है।

यातायात पुलिस के मुताबिक, सीतापुर रोड की ओर से आने वाले वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल, बड़ा इमामबाड़ा जाने की बजाय डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से आइटी चौराहा होते हुए निकलेंगे। हरदोई रोड की ओर से आने वाले वाहन कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेगें। वे चौक, कमला नेहरू होकर जा सकेंगे।

यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 12 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

इसी तरह कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले वाहन पक्कापुल की ओर नहीं निकलेंगेे। उन्हें डालीगंज पुल से दाईं और आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए जाना होगा। हुसैनाबाद की ओर से आने वाले वाहन हुसैनाबाद रामगंज तिराहा से छोटा इमामबाड़ा की बजाए हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर जाएंगे।

इसके अलावा चौक चौराहे से खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज होकर वाहन नींबू पार्क तिराहा, रूमी गेट चौकी चौराहा की ओर वाहन नहीं जा पाएंगें, बल्कि ये चौक चौराहे से मेडिकल क्रास कमला नेहरू होकर मेडिकल कॉलेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुए जा सकेगें।

कुड़िया घाट रोड तिराहा नया पुल ढाल से नीबू पार्क चौराहा, रूमी गेट चौकी की और वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। यहां से आने-जाने वाले वाहनों बंधा रोड या नया पुल होते हुए निकलेंगे।

Exit mobile version