Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोशल मीडिया से जुड़े लखनऊ के दो मैनेजमेंट साजिशकर्ता गिरफ्तार

सोशल मीडिया मैनेजमेंट इन दिनों देश और दुनिया में बड़ा कारोबार का रुप ले चुका है। इस बढ़ते व्यापार व बाजार को लेकर प्रतिस्पर्धा की होड़ भी देखने को मिल रही है। इसकी नजीर रविवार को उस वक्त सामने आई जब लखनऊ के दो मैनेजमेंट कारोबार से जुड़े साजिशकर्ताओं को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने कारोबार से जुड़े एक प्रतिद्वदी को नुकसान पहुंचाने व छवि खराब करने की साजिश के तहत आडियो एडिटिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई है।

पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि कल्याणपुर इलाके में रहने वाले अतुल कुशवाहा सोशल मीडिया मैनेजमेंट से जुड़ा कारोबार करते है। उन्होंने एक हफ्ते पूर्व उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका एक गलत आडियो वायरल हुआ है। यह गहरी साजिश के तहत किया गया है जिससे उनकी छवि खराब हो रही है। इस शिकायत को गंभीरता से लिया गया और आईटी सेल के द्वारा आडियो वायरल करने वाले साजिशकर्ताओ की धरपकड़ के लिए एक टीम को लगाया गया।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच में आडियो के साथ छेड़छाड़ की पुष्टि हुई। पुष्टि के आधार पर षड़यंत्र रचने वालों की जांच में जानकारी मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने लखनऊ के मानक नगर में रहने वाले हिमांशु सैनी व उसके साथी कैंट लखनऊ निवासी आशीष पांडेय को दबोच लिया गया। पूछताछ में पता चला कि हिमांशु ने अतुल का सोशल मीडिया मैनेजमेंट के कारोबार को प्रभावित करने के लिए साजिश रची। साजिश के तहत उसने साथी आशीष के साथ एक आडियो में एडिटिंग कर उसे वायरल कर दिया, ताकि अतुल की छवि खराब हो और कारोबार भी पटरी से उतर जाए।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद लैपटॉप में आडियो से छेड़छाड़ कर ​एडिट के सबूत मिले हैं। साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में अन्य लोगों के भी जुड़े होने के साक्ष्य मिले हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version