Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जर्मनी में गिरफ्तार

जर्मनी में पुलिस ने लुधियाना बम विस्फोट के सिलसिले में जसविंदर सिंह मुल्तानी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मुल्तानी को प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस से जुड़ा बताया जाता है।

बताया जाता है कि सरकार के स्तर पर प्रयत्नों के अतिरिक्त स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जर्मनी से मुल्तानी की गिरफ्तारी के लिए अनुरोध किया था। मध्य जर्मनी के एरफर्ट में संघीय पुलिस ने मुल्तानी को गिरफ्तार किया है। उसे लुधियाना बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड माना जाता है। पता चला है कि वह दिल्ली और मुंबई में अन्य विस्फोटों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

मूल रूप से होशियारपुर का रहने वाला 45 वर्षीय मुल्तानी एसजेएफ के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी माना जाता है। पन्नू इन दिनों फिर से पंजाब के मुद्दे पर अलगाववादी संदेश देने लगा है।

बता दें कि लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के शुरुआती जांच में यह पाया गया था कि हमला स्थानीय बदमाशों के जरिए पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने कराया है। वहीं, जसविंदर के तार पाकिस्तान से भी जुड़े होने की बात सामने आई है। खबरों की मानें तो जसविंदर पाकिस्तान के आतंकियों की मदद से सीमा पार से विस्फोटक, गोला-बारूद, पिस्तौल सहित दूसरे हथियारों की तस्करी करता था। कुछ महीने पहले ही पंजाब पुलिस ने तरनतारन, अमृतसर और फिरोजपुर से चार लोगों को 8 पिस्तौल और गोलाबारूद के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों ने पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार खरीदे थे।

कांग्रेस स्थापना दिवस पर गिरा पार्टी का झंडा, फहरा रही थी सोनिया गांधी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जसविंदर पंजाब के कई और जगहों में भी इसी तरह के और विस्फोट करने और दूसरी आतंकी गतिविधियों की साजिश बना रहा था। बता दें पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीते गुरुवर को लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं, 5 लोग घायल भी हुए थे। हमलावरों ने कोर्ट के ग्राउंड फ्लोर पर धमाके की योजना बनाई थी। हमले बड़े स्तर पर करने की योजना थी लेकिन हमलावर के बम को सक्रिय करने की कोशिश में ही धमाका हो गया था।

Exit mobile version