Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Lumiford ने लॉन्च किया दमदार वॉयस क्वालिटि के साथ वायरलेस ईयरफोन XP70

lumiford xp70

lumiford xp70

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट निर्माता कंपनी Lumiford ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया डिवाइस शामिल करते हुए ‘XP70’ वायरलेस ईयरफोन भारत में लॉन्च किया है। Lumiford XP70 में स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से कॉल को रिसीव या रिजेक्ट कर सकते हैं। साथ ही में मैग्नेटिक कंट्रोल सिस्टम ऑटो पावर ऑन व ऑफ के अलावा म्यूजिक प्ले और पॉज करने की भी सुविधा प्रदान करता है।

इंदौर : राम मंदिर को लेकर निकली जा रही वाहन रैली पर पथराव, कई लोग घायल

Lumiford XP70 वायरलेस ईयरफोन में 10m ट्रांसमिशन रेंज और 20Hz-20KHz स्पीकर फ्रीक्वेंसी दी गई है। यह एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर आसानी से कनेक्ट हो सकता है। खास बात है कि इसे एक साथ दो डिवाइस में भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 160mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 10 घंटे का म्यूजिक प्ले और टाॅकटाइम देने में सक्षम है। इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है।

इंदौर : राम मंदिर को लेकर निकली जा रही वाहन रैली पर पथराव, कई लोग घायल

यह डिवाइस स्लीक डिजाइन और कंफर्टेबल डिजाइन के साथ आता है। अच्छी बात यह है कि इसका वजन भी काफी कम है। इसमें A2DP ऑडियो तकनीक का उपयोग किया गया है और यह एक्स्ट्रा बेस ड्राइवर्स के साथ आता है जो कि यूजर्स को शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करने में सक्षम है। इस वायरलेस ईयरफोन में यूजर्स को स्मार्ट मैग्नेटिक कंट्रोल सिस्टम मिलेगा और यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है।

Exit mobile version