उत्तर प्रदेश के देवरिया में पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष और सपा नेता राम प्रवेश यादव का लग्जरी वाहन आज गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया गया ।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष निरंजन के आदेश पर गैंगेस्टर ऐक्ट के आरोपी देवरिया के राम प्रवेश यादव के विरूद्ध गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14(1) के तहत पुलिस ने फार्रचुनर कार को स्टेडियम रोड के पास से जब्त करते हुए सदर कोतवाल राजू सिंह को कस्टोडियन बनाकर दिया ।
पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, SO को लाठी-डंडों से पीटा
गौरतलब है कि सितम्बर 2020 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट अमित किशोर के आदेश संख्या 759/2020 के अनुपालन में गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत आरोपी राम प्रवेश यादव के खिलाफ गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14(1) के तहत अवैध रूप से अर्जित 16 करोड़ रूपये की चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है।