Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किर्गिस्तान में 4 पाकिस्तानी छात्रों की लिंचिंग, एंबेसी से नहीं मदद नहीं करने का आरोप

Lynching of 4 Pakistani students

Lynching of 4 Pakistani students

बिशकेश। किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेश में मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। यहां के लोकल लोग इंटरनेशनल स्टूडेंट्स पर हमलावर हो गए हैं। ऐसी ही एक हिंसक भीड़ ने पूरे शहर में उत्पात मचाया और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की है। इस हमले का सबसे ज्यादा शिकार पाकिस्तानी छात्र (Pakistani Students) हुए हैं। भीड़ के अटैक से करीब 4 पाकिस्तानी छात्रों की मौत हो गई है। जिसके बाद वहां पढ़ने गए सभी विदेशी छात्रों में डर का महौल है।

भारत, पाकिस्तान और अन्य देशों के हजारों छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने किर्गिस्तान जाते हैं। ज्यादातर छात्र किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेश में ही रहते हैं। लेकिन हाल ही में बिगड़े हालातों ने छात्रों का जीना मुश्किल कर दिया है। पाकिस्तान के छात्र के मुताबिक हिंसा तब भड़की जब कुछ मिस्र के छात्रों ने वहां लूटपाट मचा रहे लोकल चोरों से मारपीट कर ली। जिसके बाद वहां के लोकल लोग अंतरराष्ट्रीय छात्रों को चुन-चुन कर मारने लगे।

पाकिस्तान एंबेसी से नहीं मिली मदद

छात्रों (Pakistani Students) का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान एंबेसी से मदद की गुहार लगाई लेकिन वहां से भी उन्हें मदद नहीं मिल पाई। पाकिस्तान इतना बेबस हो चुका है कि न ही वो पाकिस्तान में मौजूद लोगों को रोटी दे पा रहा है और न ही पाकिस्तान से बाहर गए लोगों की सुरक्षा कर पा रहा है।

चुनाव के बीच कांग्रेस नेता अजय राय को तगड़ा झटका, गैंगस्टर एक्ट के खिलाफ याचिका खारिज

13 मई को जब सैकड़ों की भीड़ हॉस्टल में घुसी और छात्रों को खींच खींचकर बाहर निकालने लगी, इस दौरान कई पाकिस्तानी छात्रों ने दूतावास में फोन किए लेकिन दूतावास ने कोई मदद नहीं की। बाद में एडवाइजरी जारी कर दी गई कि पाकिस्तानी छात्र सतर्क रहें, बाहर न निकलें और हॉस्टल में ही कैद रहें। बता दें कि पाकिस्तान के 10 हजार छात्र किर्गिस्तान में पढ़ते हैं।

पाकिस्तानी दूतावास ने दी प्रतिक्रिया

पूरे मामले पर पाक एंबेसी ने गहरा दुख जाहिर किया है। बिशकेश में मौजूद पाकिस्तान दूत मुश्ताक अहमद ने छात्रों से कहा हालात अचानक खराब हुए हैं, अचानक ये लोग ज्यादा तादाद में निकल आए हैं, हौसला रखें, हम हालात कंट्रोल कोशिश कर रहे हैं। कई पाकिस्तानी छात्रों (Pakistani Students) का कहना है वे अब बिशकेश में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, उन्हें एंबेसी जल्द से जल्द देश वापस भेजे।

Exit mobile version