भोपाल। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर मंगलवार रात को दी है। यादव ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। अतः मैं अरविंदो हॉस्पिटल आ गया हूं। वैसे बाबा श्री महाकाल की कृपा से स्वस्थ हूं।’’
आज भारत बायोटेक के कोवैक्सीन का तीसरा और आखिरी ह्यूमन ट्रायल शुरू
मोहन यादव 17 अगस्त को उज्जैन में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंच पर थे। मोहन यादव ने उज्जैन में ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्मृति चिह्न भी भेंट किया था। इसके साथ ही उन्होंने 3 दिनों में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से भी इंदौर में मुलाकात की है।
प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में सुधार, बेटे अभिजीत ने दी ट्वीट कर दी जानकारी
वहीं 15 अगस्त को उन्होंने इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से भी मुलाकात की है। मोहन यादव ने दोनों नेताओं से घर जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान सुमित्रा महाजन फेस सील्ड लगाई हुई थीं, जबकि कैलाश विजयवर्गीय बिना मास्क के थे।