Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजम खान के ‘शान’ पर हथौड़ा, मुस्लिम महासंघ ने पूर्व मंत्री के नाम की शिलापट्ट को तोड़ा

Azam Khan

रामपुर। बापू मॉल के पास लगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां (Azam Khan) के नाम के शिलापट्ट को अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने हथौड़े बरसाकर तोड़ दिया। नगरपालिका की ओर से इस मामले में तहरीर दे दी गई है और नया शिलापट्ट बनाने के ऑर्डर दे दिए गए हैं। कोतवाली में आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पालिका के ईओ का दावा है कि रविवार की रात तक ही नया शिलापट्ट लगा दिया जाएगा।

2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बापू मॉल का उद्घाटन किया था। जिसका शिलापट्ट पर वहां लगा हुआ था। शिलापट्ट पर तत्कालीन कैबिनेट मंत्री आजम खां (Azam Khan) और कुछ अन्य लोगों का नाम अंकित थे। इस शिलापट्ट को रविवार को दोपहर में अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने हथौड़े बरसा तोड़ दिया।

अखिलेश यादव का शिलापट्ट तोड़ जाने का वीडियो वायरल होने के बाद नगरपालिका की ओर से इस मामले में कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी को को हिरासत में ले लिया है।

वहीं फरहत अली खान का कहना है कि उनका विरोध अखिलेश यादव से नहीं है। उनका विरोध आजम खां (Azam Khan) को लेकर है। फरहत का कहना है कि आजम खां अपराधिक छवि के व्यक्ति हैं। उनके खिलाफ लगभग एक सौ मुकदमे दर्ज हैं और दो मामलों में उनको सजा भी हो चुकी है।

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, बंद होंगे शराब के सभी अहाते

आजम खां ने सत्ता में रहते हुए रामपुर के लोगों पर जुल्म और ज्यादती की है। वो देश विरोधी बयान देते रहे हैं। इन सब बातों से वो आहत हैं। इसलिए उन्होंने शिलापट्ट तोड़कर सांकेतिक रूप से अपना विरोध जताया है। फरहत ने मांग की है कि आजम खां के नाम के रामपुर में जितने भी शिलापट्ट लगे हैं सब हटाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि वो इसका परिणाम भुगतने को भी तैयार हैं।

यह बहुत ही गंभीर मामला है। इस मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है। नया शिलापट्ट भी लगा दिया जाएगा। अगर किसी ने भी माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। -रविंद्र कुमार मांदड़, जिलाधिकारी

Exit mobile version