Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में इस समय प्रवेश करती हैं माता लक्ष्मी, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Maa Lakshmi

Maa Lakshmi

हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का खास स्थान है। माता लक्ष्मी को धन, वैभव और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में माता लक्ष्मी अपनी कृपा दृष्टि रखती हैं, वहां कभी धन की कमी नहीं रहती। कहा जाता है कि एक ऐसा समय होता है, जब माता लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं, इसलिए इस दौरान कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए, वरना माता लक्ष्मी की कृपा रुक जाती है।

ऐसे में आइए जान लेते हैं कि वो कौना सा समय होता है, जब माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) घर में प्रवेश करती हैं। साथ ही जान लेते हैं कि इस दौरान कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?

घर में इस समय प्रवेश करती हैं माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) 

हिंदू धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि शाम के समय माता लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं। इसे गोधूली वेला कहा जाता है। माता लक्ष्मी शाम के समय 7 से 9 बजे के बीच घर में प्रवेश करती हैं।

शाम के समय न करें ये गलतियां

शाम के समय तुलसी के पौधे को छूना या हिलाना नहीं चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह समय विश्राम का माना जाता है और रात में तुलसी माता की अराधना नहीं की जाती। शाम के समय लेन-देन करने से भी बचना चाहिए। क्योंकि ऐसा करना लक्ष्मी (Maa Lakshmi)  को दूर सकता है। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। शाम के समय क्रोध या वाद-विवाद से बचना चाहिए। घर में शांति और सौहार्द का वातावरण को बिगाड़ना नहीं चाहिए। जो ऐसा करता है माता उसके घर में वास नहीं करतीं।

करें ये काम

शाम के समय घर का मुख्य द्वार कुछ देर के लिए खुला रखना चाहिए। ऐसा करने को माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का स्वागत करना माना जाता है। शाम के समय घर की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस समय ये कोशिश करनी चाहिए कि घर के किसी भी कोने या गंदगी या अंधेरा न रहे। शाम के समय घर के मुख्य द्वार और मंदिर में घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए।

Exit mobile version