हिंदू धर्म में हर देवी-देवता का अपना विशेष स्थान हैं जिनकी कृपा पाने के लिए भी विशेष उपाय करने की जरूरत होती हैं। इसी में आज हम बात करने जा रहे हैं देवी लक्ष्मी (Maa Lakshmi ) की जिनकी कृपा से आपके जीवन में सुख-समृद्धि, धन, ऐश्वर्य, विलासिता और संपन्नता का आगमन होता हैं। सभी चाहते हैं कि उनके घर में हमेशा मां लक्ष्मी विराजमान रहे और कभी भी कोई आर्थिक परेशानी ना झेलनी पड़े। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजों की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होगा और विशेष कृपा मिलेगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…
– जिन घरों में सुबह और शाम के समय नियमित रूप से भगवान विष्णु , माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi ) और शंख की पूजा होती है वहां पर माता लक्ष्मी का वास होता है।
– शास्त्रों में वर्णन किया गया है कि माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi ) उसी जगह वास करती हैं जहां पर साफ-सफाई रहती है। जिन घरों में साफ-सफाई और सुंदर सजावट रहती है माता वहां पर जल्दी से निवास करती हैं। ऐसे में घर की हमेशा साफ-सफाई करते रहना चाहिए। जिन घरों में साफ-सफाई नहीं रहती और घर में मुख्य द्वार पर हमेशा गंदगी या जूते-चप्पल इधर-उधर पड़े रहते हैं वहां पर माता लक्ष्मी का निवास नहीं होता है।
– जिन घरों में अक्सर जुठे बर्तन इधर-उधर पड़े रहते हैं और पूरी रात जूठे बर्तन किचन में रहते हैं वहां पर माता लक्ष्मी का वास नहीं होता। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसे घरों से माता लक्ष्मी जल्द रूठ जाती है और वहीं से अपनी कृपा हटा लेती हैं।
– ऐसी भी मान्यताएं है जिन घरों में झाड़ू का विशेष ध्यान रखा जाता है वहां पर माता लक्ष्मी का वास रहता है क्योंकि झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। घर पर झाड़ू रखने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। झाड़ू को घर के ऐसे हिस्से में रखना चाहिए जहां पर किसी की नजर आसानी से पड़े। इसके आलावा झाड़ू को कभी पैर से नहीं छूना चाहिए और शाम के समय घर पर झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। मान्यता है कि झाड़ू का अपमान करने पर हमेशा धन की हानि होती रहती है और सदैव के लिए मां लक्ष्मी ऐसे घरों का त्याग कर चली जाती है।
– वास्तु में उत्तर दिशा को भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की दिशा मानी गई है। इस दिशा में विशेष ध्यान रखने पर धन लाभ होता है। माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए कभी इस दिशा में भारी और बेकार की चीजें फैलाकर नहीं रखना चाहिए। इस दिशा में साफ सफाई से घर में धन और समृद्धि आती है।