Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बादल फटने से सड़क निर्माण में लगी मशीनें मलबे में दबी

cloud burst

cloud burst

बदरीनाथ हाईवे पर वेनाकुली व हनुमान चट्टी के बीच वेनाकुली गांव के ठीक ऊपर बादल फटने की घटना के बाद सड़क निर्माण का कार्य कर रही कपनी के वाहन, पानी के टैंकर व मशीनें मलबे में दब गई।

गनीमत है कि किसी का नुकसान नहीं हुआ। यदि बादल फटने की घटना रात्रि को होती तो जान-माल का बहुत नुकसान हो सकता था। बहरहाल बीआरओ ने सड़क को जल्द से जल्द खोलने के लिए मशीने मौके पर पंहुचा दी हैं लेकिन मूसलाधार बारीश के कारण अवरुद्ध सड़क को खोलने का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है।

हनुमान चट्टी के प्रधान जीत सिंह के अनुसार गांव के ऊपर से बहने वाले एक बरसाती नाले में संभवत बादल फटने से यह घटना हुई है। इसमें गांव को तो कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है। सड़क निर्माण का कार्य कर रही भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहन व मशीने भी मलबे में डूबी हुई हैं।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के दो मददगारों को किया गिरफ्तार, 6 ग्रेनेड बरामद

इधर, लामबगड़ नाले में आए मलबे के बाद नाले को आधा पार कर चुके तीन जैन साधु फंस गए थे, जिन्हे एसडीआरएफ की मदद से रस्सियों के सहारे से सुरक्षित निकाला गया है जबकि दो स्थानीय महिलाओं को भी एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाल लिया है। लामबगड़ व वेनाकुली में भारी बारीश के कारण मलबा व बोल्डर आ रहे हैं जिसके चलते सड़क खोलने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है।

Exit mobile version