Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चानू को जमीन पर खाना खाते देखकर हैरान हुए माधवन, बोले- ये सच नहीं हो सकता

madhwan-chanu

madhwan-chanu

ओलंपियन मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मीराबाई चानू की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे अपने घर के फर्श पर बैठकर खाना खा रही हैं। सोशल मीडिया पर उस तस्वीर को देखने वाले आर माधवन के पास शब्दों की कमी है क्योंकि उन्होंने यह मानने से इनकार कर दिया कि यह सच है। सोशल मीडिया पर मीराबाई की फोटो पर रियेक्ट करते हुए माधवन ने लिखा- ‘अरे यह सच नहीं हो सकता। मेरे पास कहने को शब्दों नहीं हैं।

आर माधवन ने मीराबाई चानू की इस तस्वीर को देखते ही कहा कि उन्हें इस तरह से खाना खाते हुए देखकर वो हैरान हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मीराबाई दो अन्य लोगों के साथ किचन के फर्श पर बैठकर खाना खा रही हैं। चानू ने खाना खाते हुए फोटो के लिए कैमरे की तरफ देखकर पोज भी दिया। लोगों का भी यही कहना है कि उन्हें इतना सम्मान मिला है बावजूद वह साधारण तरीके से घर के फर्श पर बैठकर खाना खा रही हैं, यह वाकई काबिले तारीफ है।

राज कपूर ने रातों रात बना दिया था मंदाकिनी को स्टार, दाऊद से नाम जुडते ही हो गया..

माधवन ने फोटो को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘अरे यह सच नहीं हो सकता। मतलब मेरे पास शब्द नहीं हैं बोलने के लिए।’ मीराबाई ने भी एक तस्वीर भी साझा की और कैप्शन में लिखा- ‘वह मुस्कान जब आप आखिरकार दो साल बाद घर का खाना खाते हैं।’

बता दें, जीत के बाद मीराबाई ने मीडिया से कहा था कि सबसे पहले वह पिज्जा खाना चाहती हैं। उसके बाद पिज्जा चेन डोमिनोज ने चानू को जीवन भर मुफ्त पिज्जा देने का वादा किया था। वहीं मल्टीप्लेक्स चेन आईनॉक्स ने कहा कि देश को गर्व महसूस कराने वाली मीराबाई को कभी भी एक और मूवी टिकट के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

Exit mobile version