Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर रखा गया

Madhavi Raje Scindia

Madhavi Raje Scindia

नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) की मां और कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) की धर्मपत्नी माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) की तबीयत काफी खराब हो गई है। उनकी हालत नाजुक होने के चलते उन्हें लाइफ़ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया है। इस बात की जानकारी सिंधिया परिवार (Scindia Family) से जुड़े सूत्रों ने दी है।

लगभग सत्तर साल की माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) लंबे समय से बीमार चल रही हैं। लेकिन, अब उनकी हालत नाजुक है और उन्हें उपचार के लिए वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा है। सूत्रों का कहना है कि उनका इलाज चल रहा है लेकिन उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई है।

1966 में सिंधिया परिवार की बनी बहू

बता दें कि माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia)  मूलतः नेपाल की रहने वाली हैं। उनका परिवार नेपाल के राजघराने से संबंध रखता है। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके है। माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) के साथ विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेज किरण राज्यलक्ष्मी देवी था।

अब संदेशखली का सच उगलेगा शाहजहां शेख, 26 घंटे बाद CBI को मिली कस्टडी

वर्ष 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) के साथ हुआ। मराठी परंपरा के अनुसार शादी के बाद उनका नाम बदल दिया गया और उनका नया नाम माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia)  हो गया। पहले वे महारानी थीं, लेकिन उनके पति के निधन के बाद उन्हें राजमाता के नाम से पुकारा जाने लगा।

माधवराव सिंधिया का निधन 2001 में हुआ

माधवी राजे (Madhavi Raje) के पति व पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) का निधन 30 सितंबर 2001 को हुआ था। यूपी के मैनपुरी के समीप हुए एक विमान हादसे में महज 56 साल की उम्र में माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Exit mobile version