Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘डांस दीवाने 3’ के जज धर्मेश हुए कोरोना संक्रमित, माधुरी दीक्षित की भी आई टेस्ट रिपोर्ट

dance_deewane_3

dance_deewane_3

डांस दीवाने 3’ के 18 क्रू मेंबर्स पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित पाए गए थे। शो को माधुरी दीक्षित, धर्मेश येलांदे और तुषार कालिया जज कर रहे हैं। शो के होस्ट राघव जुयाल हैं।

क्रू मेंबर्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद शो से जुड़े अन्य लोगों का टेस्ट कराया गया जिसमें धर्मेश येलांदे और निर्माता अरविंद राव का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं माधुरी दीक्षित और राघव जुयाल का टेस्ट निगेटिव है।

ईटाइम्स के मुताबिक, अरविंद राव ने इसकी पुष्टि की है कि उनका और धर्मेश का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव है। धर्मेश के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब शो में उनकी जगह कोरियोग्राफर पुनित पाठक लेंगे। धर्मेश गोवा में थे जब उन्हें हल्के लक्षण महसूस हुए। जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया।

पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, देशवासियों से की ये खास अपील

मुंबई में लॉकडाउन के चलते अब वीकेंड में शो की शूटिंग नहीं होगी। ‘डांस दीवाने’ के सेट पर जब कई क्रू मेंबर्स कोविड से संक्रमित पाए गए थे तब मेकर्स ने बताया था कि सेट को पूरी तरह सैनिटाइज कराया गया है। साथ ही सभी का कोविड टेस्ट भी कराया जा रहा है। बता दें कि ऐसी खबरें थीं कि आने वाले एपिसोड में धर्मेश शो का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन तब उनके नहीं होने का कारण बताया नहीं गया था।

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों का असर मनोरंजन उद्योग पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले साल कई महीनों तक टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग बंद रही जिसकी वजह से निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा। अभी इस साल फिर से कुछ वैसा ही माहौल दिख रहा है। वीकेंड में शूटिंग नहीं होने के चलते मेकर्स बाकी दिन अतिरिक्त काम करके एपिसोड बना रहे हैं। जिससे शो लगातार प्रसारित होता रहे। वहीं कई कलाकारों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से स्टोरी लाइन भी बदली गई है। इससे किसी भी शो की पूरी टीम का काम बढ़ गया है।

Exit mobile version