Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस से पहले माधुरी दीक्षित ने खोला अपनी फिटनेस का राज

Madhuri Dixit reveals the secret of her fitness ahead of International Yoga Day

Madhuri Dixit reveals the secret of her fitness ahead of International Yoga Day

बॉलीवुड की लिजेंड कहीं जाने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित आज भी अपनी फिटनेस की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। 54 साल की उम्र में भी माधुरी को देखकर लगता है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर बनकर रह गया है। माधुरी दीक्षित अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में 21 जून अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस से पहले माधुरी ने अपने 3 वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इन वीडियो में उन्होंने अपने फैंस को योग को अपनी जिदंगी का हिस्सा बनाने के लिये प्रेरित किया है।

WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन नहीं थमी बारिश, मुकाबला टला

माधुरी ने दूसरे दिन धनुरासन करते हुए अपना वीडियो शेयर किया।  इस योगासन के नियमित अभ्यास से पेट से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। इनमें एसिडिटी, गैस, खट्टी डकार और सामान्य पेट दर्द जैसी समस्याएं शामिल हैं। हालांकि जिन लोगों को पेट में अल्सर की शिकायत है, उन्हें यह योगासन नहीं करना चाहिए। धनुरासन का अभ्यास रीड़ की हड्डी मजबूत और लचीली बनाता है। माधुरी ने तीसरे दिन योग मुद्रा आसन करते हुए अपना वीडियो शेयर किया। योग मुद्रा आसन पेट और पीठ के लिए उत्तम योगासन है। इसके नियमित अभ्यास से गैस, अपच और कब्ज से मुक्ति मिलती है।

 

Exit mobile version