छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय पर अपहृत छह वर्षीय बालक को पुलिस ने अपहरण के बाद एक दिन में ही सकुशल मुक्त करा लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बालक को नगर के पास से आज सुबह मुक्त कराया गया। पुलिस ने तीन संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है। ये सभी जिले के ही निवासी बताए गए हैं।
आगरा लखनऊ एक्स्प्रेस वे : यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 लोग घायल
सूत्रों ने कहा कि यहां चौबे कॉलोनी निवासी एक उद्यमी का छह वर्षीय पुत्र घर के बाहर से खेलते खेलते कल दोपहर में लापता हो गया था। इसके बाद परिजन और पुलिस सक्रिय हुयी। इस बीच कुछ लोगों ने बालक की सकुशल रिहाई के लिए फिरौती की मांग की।
पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की और आज तड़के बालक को सकुशल मुक्त करा लिया गया। पुलिस का कहना है कि हमारी प्राथमिकता बालक की सकुशल रिहाई थी, जिसमें हम सफल रहे।
अमेरिका में कोरोना से 55 लाख से अधिक लोग संक्रमित, 1.7 लाख लोगों की मौत
पुलिस इस मामले में विस्तृत जानकारी आज दिन में देगी।