Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मध्य प्रदेश : बोरवेल में गिरा पांच साल का बच्चा, बचाव कार्य में सेना भी जुटी

बोरवेल में गिरा पांच साल का Five-year-old child falls in borewell बच्चा

बोरवेल में गिरा पांच साल का बच्चा

निवाड़ी। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह लगभग पांच वर्षीय एक बच्चे के बोरवेल में गिर गया है। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गयी है। बच्चे को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया है।

CBSE ने सीटीईटी की नई डेट का किया ऐलान, अब इस दिन होगी परीक्षा

पृथ्वीपुर के थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सुबह दस बजे के करीब सैतपुरा गांव के समीप स्थित एक बोरवेल में पांच वर्षीय बच्चा प्रहलाद कुशवाहा खेलते समय गिर गया। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गयी और बच्चे को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया।

राहत एवं बचाव कार्य में स्थानीय पुलिस बल के अलावा राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम भी मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि लगभग दो सौ फिट गहरे बोरवेल में करीब सौ फिट की गहरायी में बच्चा फंसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम बोरवेल से करीब सौ फिट दूर से एक सुरंग बना रही है। वहीं, बच्चे की प्रशासन ने कैमरा भी मंगाया गया, जिसे बोरवेल में डाला जाएगा।

Exit mobile version