Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, उसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है : शिवराज

shivraj singh chauhan

shivraj singh chauhan

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि वे जनता के सामने एक बार नहीं बार बार शीश झुकाएंगे।

श्री चौहान ने मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा के अधीन आने वाले बागचीनी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल स्तर के कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री चौहान अपने संबोधन के बाद आज फिर मंच पर घुटनों के बल जनता के समक्ष बैठे और अपना शीश झुकाया। इसके पहले दो दिन पहले वे मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में इस तरह पहली बार नजर आए और इस बात पर विपक्षी दल के नेताओं ने उनको लेकर तरह तरह की टिप्पणियां भी कीं।

कुख्यात डकैत दारोगा लोहार गिरफ्तार, 20 साल से था फरार

श्री चौहान ने इस कार्यक्रम के बाद ट्वीट में लिखा है ‘जिन्हें मेरे शीश झुकाने से मिर्ची लगती है, उन्हें बता दूं कि एक बार नहीं, एक लाख बार जनता के सामने सिर झुकाउंगा। मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, उसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है और उसका पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है।’

श्री चौहान आज फिर ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर थे। उन्होंने भांडेर विधानसभा क्षेत्र के अधीन उनाव अौर सुमावली विधानसभा क्षेत्र के अधीन बागचीनी में आयोजित मंडल स्तर के सम्मेलनों में हिस्सा लिया।

भारतीय रेलवे की नई योजना, लंबी दूरी वाली ट्रेनों से हटेंगे स्लीपर कोच

इन स्थानों पर अपने संबोधन में श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने सुवासरा विधानसभा में जनता को घुटने टेककर प्रणाम किया, तो कांग्रेसी नाराज हो गए। कहने लगे ‘शिवराज’ ने तो घुटने टेक दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी संस्कृति जनता की सेवा की है, जबकि कांग्रेस ने जनता को सदैव कुचलने का काम किया है। देश में आपातकाल के दौरान भी उनसे ऐसा ही किया था।

Exit mobile version