Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज का खंडन करते हुए लक्ष्मीकांत ने कही बड़ी बात

लक्ष्मीकांत वाजपेयी

लक्ष्मीकांत वाजपेयी

भोपाल। मध्यप्रदेश में नए राज्यपाल की नियुक्ति को लेकर शनिवार को दिनभर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल होते रहा। हालांकि रात तक इस संबंध में कहीं से भी पुष्टि नहीं हुई।

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद बीत कुछ दिनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही है कि जल्द ही प्रदेश में नया राज्यपाल केंद्र सरकार द्वार नियुक्ति कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में शनिवार को उत्तरप्रदेश के जाने माने नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी को मध्यप्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किए जाने का संदेश वायरल होने लगा। यहां तक सोशल मीडिया पर कई बधाई संदेश भी पोस्ट किए जाने लगे।

संजय दत्त की अचानक तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती

हालांकि जब खुद लक्ष्मीकांत वाजपेयी से जब संपर्क साधने की कोशिश की गई तो पहले तो उन्होंने मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने की खबर का सिरे से खंडन किया और उसके कुछ देर बाद अपना मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर लिया।

इसके बाद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर इन तमाम अफवाहों का खंडन कर दिया। सूत्रों के मुताबिक राजभवन या राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से भी फिलहाल मध्यप्रदेश में राज्यपाल की नियुक्ति को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

Exit mobile version