नई दिल्ली। देश में जारी किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में किसान महासम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी कृषि कानूनों को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर एक बार फिर स्थिति साफ कर सकते हैं। किसान सम्मेलन पूरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन राज्य स्तरीय कार्यक्रम रायसेन में हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हिस्सा ले रहे हैं।
WhatsApp में जल्द ही बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का लुत्फ
महासम्मेलन में भाग लेने के लिए राज्य के सभी 52 जिला मुख्यालयों में लगभग 1,000 किसान उपस्थित हैं, जबकि राज्य के सभी 313 जनपद पंचायतों में लगभग 500 किसान उपस्थित हुए हैं। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मंत्री, विधायक, सांसद और जन प्रतिनिधि मौजूद हैं।
बीएसपी की विकास परियोजनाओं को अपना बता पीठ थपथपा रही है बीजेपी : मायावती
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को बताया कि प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी। सम्मेलन में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने के साथ अन्य योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा। रायसेन में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में 20 हजार किसान हिस्सा लेंगे। वहीं, जिला और ब्लाक स्तर पर भी सम्मेलन होंगे।
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, अश्विन ने ग्रीन को भेजा वापस
इस दौरान करीब 1660 करोड़ रुपये 35 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। किसानों की फसलों को विभिन्न वजहों से जो नुकसान हुआ, राज्य सरकार की ओर से उसकी भरपाई की जा रही है। मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान महासम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। आयोजन के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और कृषि मंत्री कमल पटेल भी मौजूद हैं।