Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मध्य प्रदेश को ‘माफिया मुक्त’ बनाना है : शिवराज

Shivraj Singh Chauhan

Shivraj Singh Chauhan

सुशासन को प्राथमिकता दे रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर कहा कि इस राज्य को माफिया मुक्त बनाना है और प्रशासन इस दिशा में और बेहतर ढंग से कार्य करे।

श्री चौहान ने यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी संभाग आयुक्तों, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों की कांफ्रेंस को संबोधित किया। श्री चौहान ने पिछले दिनों अनेक जिलों में असामाजिक तत्वों और माफियाओं के खिलाफ की गयी कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश को पूरी तरह माफिया मुक्त करना है। यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें और साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि गरीबों को कोई परेशानी नहीं हो। लेकिन गुंडे बदमाशों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाए।

सरकार को 200 रुपये में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, आपको चुकानी होगी कितनी रकम ?

मुख्यमंत्री ने मौसम में आए बदलाव का भी जिक्र किया और धान, ज्वार और बाजरा खरीदी का कार्य बेहतर ढंग से करने वाले जिलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मौसम में आए बदलाव के चलते फसलों की सुरक्षा की व्यवस्थाएं भी की जाएं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर आने वाले समय में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) कार्य की तैयारियों की जानकारी भी ली।

श्री चौहान ने दिसंबर माह में हुयी इस तरह की बैठक में तय किए गए लक्ष्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।

Exit mobile version