Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मध्य प्रदेश: तीन दिन तक थमेंगे वाहन, ट्रांसपोर्टर्स ने की इन चीज़ों पर छूट की मांग

Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh

भोपाल: ट्रांसपोर्टर्स के संगठन ने मध्य प्रदेश में आज से तीन दिन की हड़ताल की घोषणा की गयी है। संगठन ने ट्रांसपोर्ट कारोबार पर कोविड-19 की मार का हवाला देते हुए डीजल पर वैट में कमी के साथ रोड टैक्स और जीएसटी में छूट की मांग कर रहे है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने राज्य में आज से बुधवार तक बुलायी गयी हड़ताल को ‘लॉकडाउन’ का नाम दिया है।

फाइनल ईयर की बची हुई परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई

संगठन के उपाध्यक्ष विजय कालरा ने बताया कि इस तीन दिन के लॉकडाउन से सात लाख वाणिज्यिक वाहनों के चक्के रुक जायेंगे। इनमें ट्रक और छोटी वाणिज्यिक गाड़ियां भी शामिल हैं। कालरा ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण कारोबार में कमी के चलते राज्य के ट्रांसपोर्टर वित्तीय परेशानियों का सामना कर रहे हैं और डीजल के दाम पहले के मुकाबले काफी बढ़ चुके हैं।

कालरा ने बताया कि इन हालात में हमारी मांग है कि डीजल पर वैट घटाया जाये और ट्रांसपोर्टरों को इस वित्तीय वर्ष अप्रैल-जून और जुलाई-सितंबर के दौरान रोड टैक्स और जीएसटी से छूट दी जाये और राज्य सरकार द्वारा ट्रक चालकों का कोविड-19 का बीमा कराया जाये। संगठन के उपाध्यक्ष कालरा ने प्रदेश की सीमाओं पर परिवहन विभाग की जांच चौकियों में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए यह मांग भी कि इन चौकियों को तुरंत बंद किया जाना चाहिए।

 

Exit mobile version