अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में आज शाम आई रिपोर्ट में राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव एवं अशोकनगर के पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
दोनों ही नेताओं ने खुद को आईसोलेट कर लिया है। मंगलवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 225 पर पहुंच गई है। इनमें से 155 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि जिले में कोरोना के एक्टिव केस 61 हो गए हैं। अभी 429 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है।
कोरोना के डंक से कराही दिल्ली, 24 घंटे में 2300 अधिक नए मरीज, कंटेनमेंट जोन में भारी इजाफा
कोविड-19 से जुड़े लक्षण दिखाई देने पर दोनों भाजपा नेताओं ने सेंपल दिए थे, ट्रूनेट से सेंपलों की जांच की गई और शाम को आई जांच रिपोर्ट में दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी की मां भी पॉजिटिव पाई गई हैं।
श्री यादव ने कहा कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए वह सभी अपनी जांच करा लें और खुद को आईसोलेट कर लें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ हिमांशु शर्मा ने बताया कि जज्जी भोपाल चले गए हैं और बृजेंद्र सिंह भी कल इलाज के लिए भोपाल जाएंगे।