Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मदरसा बोर्ड परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि 18 फरवरी तक बढ़ी

madrasa

यूपी में खुलेंगे स्कूल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी निर्धारित की जबकि इसके साथ ही आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की तिथि 18 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आर.पी. सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंण्ड्री, सीनियर सेकेंण्ड्री, कामिल एवं फ़ाज़िल की परीक्षा वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र मदरसा पोर्टल पर छात्र/छात्राओं को 18 फरवरी तक भरना होगा। इसके साथ ही इन परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से 17 फरवरी तक राजकोष में जमा किए जा सकेंगे।

प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का समान जलकर खाक

श्री सिंह ने बताया कि आवेदन निर्धारित अवधि में केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी दशा में ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र भरने का यह विस्तार अंतिम होगा और इसके उपरांत आवेदन तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मदरसा पोर्टल पर भरे जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, जवाहर भवन के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Exit mobile version