फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कुख्यात माफिया और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता अनुपम दुबे और उसके संबंधियों की गैंगस्टर एक्ट के तहत 78 लाख 18 हजार 357 रुपए की चल संपत्ति कुर्क (PropertyAttached) की जायेगी।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी अनुपम दुबे के विरूद्ध फर्रुखाबाद कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है और इस सिलसिले में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अनुपम दुबे और उसके परिजनों, सहयोगियों के विरुद्ध पंजीकृत वाहनों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के आदेश दिये है। दुबे इस समय फिराेजाबाद जेल में बंद है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि माफिया अनुपम दुबे, शशांक दुबे , कुसुमलता दुबे, गणेश सिंह, राघवेंद्र मिश्रा के वाहन गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं।