Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माफिया अशरफ के साले सद्दाम को एसटीएफ़ ने दबोचा, घोषित था एक लाख का इनाम

Saddam

Saddam

नई दिल्ली/बरेली। बरेली जिला जेल में बंद रहे माफिया अशरफ के साले सद्दाम (Saddam) को एसटीएफ बरेली यूनिट ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद से सद्दाम फरार था। कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं।

एसटीएफ के डीएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली में डेरा डाला और सद्दाम (Saddam) को गिरफ्तार कर लिया। जेल में अशरफ से अवैध मुलाकात कराने और सहूलियत पहुंचाने के मामले में सद्दाम के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

गुरुवार को एसटीएफ उसे लेकर बरेली के बिथरी चैनपुर थाना पहुंची। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम सद्दाम से पूछताछ कर रही है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

इस International Airport के पास भयंकर विस्फोट, लगी भीषण आग

माना जा रहा है कि सद्दाम से अशरफ और अतीक अहमद के कई राज खुल सकते हैं। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी सद्दाम के न मिलने पर प्रयागराज में उसकी संपत्ति की कुर्की की तैयारी की जा रही थी। लखनऊ और प्रयागराज की टीम भी उसकी तलाश में जुटी थी।

Exit mobile version